मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp User, Open AI,
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (18:59 IST)

WhatsApp यूजर को बड़ा फायदा, Open AI से जुड़ा बड़ा अपडेट मिला

WhatsApp यूजर को बड़ा फायदा, Open AI से जुड़ा बड़ा अपडेट मिला - WhatsApp User, Open AI,
WhatsApp के जरिए अपने एआई टूल चैटजीपीटी तक पहुंच देने वाले अपडेट की घोषणा की। ओपनएआई के इस अपडेट में एक नया फीचर शामिल है जो उपयोगकर्ताओं को लोकप्रिय मैसेजिंग मंच व्हाट्सएप पर ऑडियो संदेश का इस्तेमाल कर चैटजीपीटी से बात करने और उससे लिखित रूप में जवाब पाने की अनुमति देगा। इन अपडेट को भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को जारी कर दिया गया है। ओपनएआई के मुताबिक, इस अपडेट से भारत जैसे देशों में अधिक उपयोगकर्ताओं को चैटजीपीटी मॉडल तक पहुंच हासिल करने में आसानी होगी।
 
बुधवार को ओपनएआई उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप पर प्लस, फ्री या प्रो मॉडल पर चैटजीपीटी खाते को अधिक उपयोग के लिए जोड़ने की क्षमता भी शुरू कर रहा है। इसे वैश्विक स्तर पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू किया जाएगा।   
 
एआई विकास पर लंबे समय से अरबों डॉलर निवेश करने वाली अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों को इससे तगड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। एआई चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी एनवीडिया को बीते सोमवार एक ही दिन में अपने बाजार पूंजीकरण में 590 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ।
पिछले हफ्ते भारत ने एआई क्षेत्र में अपना खुद का ‘आधारभूत मॉडल’ बनाने की योजना घोषित की थी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत सस्ती कीमत पर अपना खुद का सुरक्षित और सुरक्षित स्वदेशी एआई मॉडल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मंच : चैटजीपीटी भारत में जानकारी खोजने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एआई मंच है। ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकल सर्किल्स के अनुसार 40 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे जानकारी हासिल करने के लिए एआई मंच की तुलना में गूगल और अन्य सर्च इंजनों को अधिक पसंद करते हैं। यह सर्वे 11 अगस्त, 2024 से एक फरवरी, 2025 के बीच हुआ। इसमें भारत के 309 जिलों के 92,000 से अधिक लोगों से रायशुमारी की गई। जानकारी पाने के लिए किस एआई मंच का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है, इस सवाल के जवाब में 15,377 उत्तरदाताओं में 28 प्रतिशत ने कहा कि वे चैटजीपीटी का उपयोग करते हैं।
ये भी पढ़ें
Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार