Last Modified: हैदराबाद (भाषा) ,
मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (11:14 IST)
आंध्र पुलिस को निमेश कमपानी की तलाश
नागार्जुन फाइनेंस मामले में आंध्रप्रदेश की पुलिस ने निवेश बैंकर निमेश कमपानी के खिलाफ तलाशी परिपत्र जारी किया है।
नागार्जुन फाइनेंस से जुड़े एक मामले में पुलिस की इस पहल पर उद्योग जगत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने देशभर में नागार्जुन फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व स्वतंत्र निदेशक निमेश कमपानी के खिलाफ तलाशी परिपत्र जारी किया है।
गौरतलब है कि परिपक्व अवधि पूरी होने के पश्चात अपने जमाकर्ताओं को 98 करोड़ रुपए का पुनः भुगतान नहीं करने की वजह से नागार्जुन फाइनेंस के खिलाफ दायर मामले में 19 आरोपियों में कमपानी का नाम भी शामिल है।