मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Yes Bank fixed base rate of FPO at Rs 12 per share
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (15:07 IST)

Yes Bank ने एफपीओ की आधार दर 12 रुपए प्रति शेयर तय की, न्यूनतम हजार शेयरों की लगेगी बोली

Yes Bank ने एफपीओ की आधार दर 12 रुपए प्रति शेयर तय की, न्यूनतम हजार शेयरों की लगेगी बोली - Yes Bank fixed base rate of FPO at Rs 12 per share
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के येस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने 15 जुलाई को खुलने वाले अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के माध्यम से 15 हजार करोड़ रुपए तक की राशि जुटाने के लिए आधार दर 12 रुपए प्रति शेयर तय की है।
बैंक ने बीएसई को बताया कि निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने एक बैठक में आधार दर 12 रुपए प्रति शेयर रखे जाने को मंजूरी दी। एफपीओ के लिए अधिकतम दर 13 रुपए प्रति शेयर होगी। समिति ने यह भी तय किया है कि बोली लगाने वाले न्यूनतम 1,000 शेयरों की बोली लगा सकेंगे। इसके बाद यह हजार के गुणक में बढ़ सकता है।
 
बैंक ने पात्र कर्मचारियों के लिए 1 रुपए प्रति शेयर की विशेष छूट की भी घोषणा की। येस बैंक का एफपीओ 15 जुलाई को खुलेगा और 17 जुलाई को बंद होगा। इस सप्ताह की शुरुआत में येस बैंक को अपने निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति (सीआरसी) से पेशकश के जरिए धन जुटाने की मंजूरी मिली थी।
येस बैंक ने महाराष्ट्र में कंपनी पंजीयक के समक्ष 7 जुलाई 2020 को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरआरपी) दाखिल किया था। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा था कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने येस बैंक के एफपीओ में अधिकतम 1,760 करोड़ रुपए तक निवेश को मंजूरी दे दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICSE Result 2020 : CISCE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट