रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO chief's big warning, worse times are yet to come
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (00:12 IST)

Covid-19 को लेकर WHO प्रमुख की बड़ी चेतावनी, इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है

Covid-19 को लेकर WHO प्रमुख की बड़ी चेतावनी, इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है - WHO chief's big warning, worse times are yet to come
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है।’ ऐसे हालात पैदा होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं, जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं।
 
WHO के निदेशक डॉ. टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.66 लाख लोगों की मौत हुई है।
 
कुछ लोगों ने हालांकि इंगित किया है कि भविष्य में संक्रमण अफ्रीकी देशों में फैलेगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हैं। जिनेवा में संवाददाताओं से बातचीत में टेड्रोस ने कोरोना वायरस संक्रमण की तुलना 1918 की स्पैनिश फ्लू से की है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत खतरनाक स्थिति है और यह हो रहा है...1918 फ्लू की तरह, जिसमें एक करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब हमारे पास प्रौद्योगिकी है, हम इस आपदा से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं।’ टेड्रोस ने कहा, ‘हम पर विश्वास करें। सबसे बुरा वक्त अभी आने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘आएं, इस आपदा को रोका जाए। यह ऐसा वायरस है जिसे अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं।’
 
उन्होंने यह भी कहा कि डब्ल्यूएचओ शुरुआत से ही कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेतावनी देता आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम पहले दिन से चेतावनी दे रहे हैं कि यह ऐसा शैतान है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है।’

वहीं, अमेरिका के संदर्भ में टेड्रोस ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है। अमेरिकी अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने कहा, ‘पहले दिन से, अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown में 700 किलोमीटर पैदल चले 7 मजदूर, पैरों में पड़े छाले...