Yes Bank case : ईडी ने अनिल अंबानी से की 9 घंटे पूछताछ, 30 मार्च को फिर तलब
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को येस बैंक (Yes Bank) के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनीलांड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी से करीब 9 घंटे पूछताछ की। ईडी ने अंबानी से 30 मार्च को फिर पेश होने को कहा है।
एस्सेल समूह के चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा को फिर से समन भेजकर उन्हें 21 मार्च को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। इससे पहले वे संसद सत्र जारी होने के कारण 18 मार्च को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।
अधिकारियों ने कहा कि 60 साल के अंबानी का बयान मनीलांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत रिकॉर्ड किया गया है। अंबानी सुबह करीब साढ़े 9 बजे ईडी के कार्यालय बल्लार्ड एस्टेट पहुंचे और शाम करीब 7 बजे वहां से निकले।
बताया जाता है कि अंबानी की 9 समूह कंपनियों ने येस बैंक से लगभग 12 हजार 800 करोड़ रुपए का ऋण लिया था, जिसकी कथित तौर पर वापसी नहीं हो रही है।