Yes Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी...सभी सेवाएं बहाल, निकाल सकेंगे अब मनचाहा पैसा
मुंबई। पिछले कई दिनों से परेशान यस बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए बुधवार की शाम खुशखबर लेकर आई है। यस बैंक ने अपनी सभी बैंकिंग सेवाएं बहाल कर दी है। सबसे बड़ी राहत उन खातेदारों को मिली हैं, जिनका पैसा जमा है। अब यस बैंक के खातेदार मनचाहा पैसा निकाल सकेंगे, उन पर कोई बंदिश नहीं रहेगी।
देर शाम पता चला है कि यस बैंक ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी सभी सेवाओं को चालू कर दिया है। इस सेवा में सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि बैंक के खातेदारों पर एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपए तक निकालने की जो पाबंदी लगाई थी, वह हटा ली गई है। खाताधारी अब जरूरत के अनुसार बैंक से धनराशि निकाल सकेंगे।
इससे पहले बैंक के हालात खराब होने की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिमाह 50 हजार रुपए निकालने की छूट दी थी। इसके कारण बैंक के बाहर लंबी लाइनें लग गई थी। कई जगह पैसा नहीं होने का नोटिस लगा दिया गया था। जो खाताधारी पैसा निकालने जाते, उन्हें कहा जाता था कि जब पैसा आएगा, तब आपको सूचित कर दिया जाएगा। आप अपना मोबाइल नंबर लिखवा दें।
यस बैंक में उन खातेदारों की मुसीबत हो गई थी, जिनकी काफी अधिक धनराशि जमा है। ऐसे खातेदारों के सामने स्कूल की फीस, दवाईयों और अस्पताल के बिलों को भरने में परेशानी आ रही थी लेकिन बुधवार को बैंक के बड़े फैसले के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।