गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Vehicle Sales, Vehicle Market, Financial Year
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (20:23 IST)

5 महीने में बिके 1 करोड़ से अधिक वाहन

5 महीने में बिके 1 करोड़ से अधिक वाहन - Vehicle Sales, Vehicle Market, Financial Year
नई दिल्ली। इस वित्त वर्ष के पहले 5 महीने में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1 करोड़ से अधिक वाहन बिके जिनमें बड़ा हिस्सा दुपहिया वाहनों और कारों का रहा। त्योहारी मौसम, अच्छे मानसून व ग्रामीण मांग में सुधार के चलते आने वाले महीनों में वाहनों की बिक्री के और जोर पकड़ने की उम्मीद है।
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले 5 महीने अप्रैल से अगस्त के दौरान वाहन कंपनियों की कुल घरेलू बिक्री 9.26 प्रतिशत बढ़कर 1,02,61,109 वाहन रही। इस बिक्री में सबसे बड़ा हिस्सा कारों, एसयूवी और दुपहिया वाहनों का रहा।
 
सियाम के अनुसार आलोच्य 5 महीने में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 13,20,990 कारें, एसयूवी और वैन की बिक्री हुई। पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इसमें 8.67 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। इसमें 8,85,897 कारें और 3,55,636 यूटिलिटी व्हीकल्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई। इनकी बिक्री अप्रैल-अगस्त 2017 में 10.41 प्रतिशत बढ़कर 84,66,284 तक पहुंच गई।
 
हालांकि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 13.60 प्रतिशत घटकर 97,599 इकाई रही लेकिन हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.58 प्रतिशत बढ़कर 2,76,147 इकाई वहीं तिपहिया वाहनों की बिक्री 16.26 प्रतिशत घटकर 1,97,688 इकाई रह गई।
 
​सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि चूंकि जीएसटी दरों को लेकर संशय समाप्त हो गया है, ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों की धारणा मजबूत हो रही है, मानसून भी कुल मिलाकर ठीकठाक रहा है, ऐसे में आने वाले महीनों में वाहन बिक्री और बेहतर रहने की संभावना है।
 
जहां तक अगस्त महीने की वाहन बिक्री का सवाल है तो कारों की घरेलू बिक्री अगस्त में 13.76 प्रतिशत बढ़कर 2,94,335 वाहन रही। आलोच्य महीने में कारों की बिक्री सालाना आधार पर 11.80 प्रतिशत बढ़कर 1,98,811 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकलों की बिक्री 12.93 प्रतिशत बढ़कर 11,35,699 मोटरसाइकल हो गई। इस दौरान 2 पहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल के 16,48,871 इकाई की तुलना में 14.69 प्रतिशत बढ़कर 18,91,062 इकाई हो गई।
 
व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 23.22 प्रतिशत बढ़ी है और इस साल अगस्त में इस श्रेणी के 65,310 वाहन बेचे गए। अगस्त में सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 14.49 प्रतिशत बढ़कर 23,02,158 वाहन हो गई। पिछले साल अगस्त में कुल 20,01,802 वाहनों की बिक्री हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेरों पर जिस्मफरोशी का खेल, 11 लड़कियां गिरफ्तार