शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Toyota sales up 92 percent in domestic market
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (15:39 IST)

Toyota की बिक्री 92 प्रतिशत बढ़ी, जनवरी में 11126 इकाई पर पहुंची

Toyota Kirloskar Motor
नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री जनवरी में 92 प्रतिशत बढ़कर 11126 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 5804 वाहन बेचे थे।

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने रविवार को बयान में कहा, हमारे लिए नया साल सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुआ है और हमारी बिक्री मजबूत रही है। हमारी थोक बिक्री काफी उत्साहजनक है और साथ ही बुकिंग ऑर्डर भी उल्लेखनीय रूप से बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस साल नई फॉर्च्यूनर और लीजेंडर पेश की है। इन दोनों मॉडलों को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में पेश की गई नई इनोवा क्रिस्टा को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आगे बढ़ने के लिए सही उद्देश्य, कड़ी मेहनत और ईमानदारी आवश्यक-डॉ. माहेश्वरी