सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Good news from Automobile sector
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (15:12 IST)

ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर, मारुति, टोयोटा और अशोक लेलैंड की बिक्री बढ़ी

ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर, मारुति, टोयोटा और अशोक लेलैंड की बिक्री बढ़ी - Good news from Automobile sector
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में जहां चारों ओर संकट की स्थिति है, वहीं ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मारुति, टोयोटा और अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री नवंबर में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,223 इकाई पर पहुंच गईं। पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में 1,50,630 वाहन बेचे थे।
 
कंपनी की मिनी कारों- आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 26,306 इकाई रही थी।
 
इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 76,630 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 78,013 इकाई रही थी। हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 29.1 प्रतिशत बढ़कर 1,870 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 1,448 इकाई रही थी।
 
इसी तरह यूटिलिटी वाहनों- विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़कर 23,753 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 23,204 इकाई रही थी। नवंबर में कंपनी का निर्यात 29.7 प्रतिशत बढ़कर 9,004 इकाई पर पहुंच गया। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 6,944 वाहनों का निर्यात किया था।
 
टोयोटा की बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़ी : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 8,508 इकाई पर पहुंच गई। जापान की वाहन कंपनी ने नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में 8,312 वाहन बेचे थे।
 
टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं सेवा नवीन सोनी ने बयान में कहा कि दबी मांग और त्योहारी सीजन की मांग की वजह से कंपनी धीरे-धीरे बिक्री में सुधार दर्ज कर रही है। ग्राहक अब निजी वाहन रखना चाहते हैं। इसके चलते भी मांग सुधर रही है। उन्होंने कहा कि कई तरह की आकर्षक पेशकशों तथा फाइनेंस योजनाओं की वजह से कंपनी बिक्री में वृद्धि की रफ्तार को कायम रख पाई है।
 
उन्होंने कहा कि टीकेएम की यूनियन की गैरकानूनी हड़ताल की वजह से कंपनी को अपने कारखाने में बंदी की घोषणा करनी पड़ी जिससे उत्पादन और थोक बिक्री प्रभावित हुई है। सोनी ने कहा कि कंपनी ने अपने पास मौजूद स्टॉक से बाजार की मांग को पूरा किया है।
 
अशोक लेलैंड की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी : हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री नवंबर में 5 प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 10,175 वाहन बेचे थे। 
 
शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई रही थी। कंपनी के भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 5,114 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,966 रही थी।
 
हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 5,545 इकाई पर पहंच गई। नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा 4,209 इकाई का रहा था। 
 
ये भी पढ़ें
एलओसी पर स्नाइपर गोलीबारी से बीएसएफ अफसर शहीद