• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Silver gold Delhi bullion market
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (17:14 IST)

चांदी चमकी, सोने में उछाल

चांदी चमकी, सोने में उछाल - Silver gold Delhi bullion market
नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच ठीक-ठाक घरेलू जेवराती मांग रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 160 रुपए उछलकर 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग में आई तेजी की बदौलत चांदी भी 100 रुपए चमककर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 3.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,222.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.5 डॉलर के उछाल के साथ 1,221.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.02 डॉलर चढ़कर 15.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना को खारिज करने वाली फेड प्रमुख जेनेट येलेन के ताजा बयान के बाद निवेशकों का आकर्षण पीली धातु की तरफ अधिक बढ़ गया है। येलेन ने बुधवार को कहा कि महंगाई दर कम रहने से फेड मौद्रिक नीति को सख्त करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएगा और इस दिशा में धीरे-धीरे कदम बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स हुआ 32 हजारी