सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. sale of record 72000 crore on diwali after buyout of chinese goods says cait
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 नवंबर 2020 (09:17 IST)

देशभर में दिवाली पर 72000 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, चीन को लगा 40,000 करोड़ रुपए का झटका

देशभर में दिवाली पर 72000 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, चीन को लगा 40,000 करोड़ रुपए का झटका - sale of record 72000 crore on diwali after buyout of chinese goods says cait
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देशभर में दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के मनाया गया। देशभर में लोगों ने खूब खरीदारी की। खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट (CAIT) ने बताया कि इस दिवाली के दौरान देशभर के बड़े बाजारों में करीब 72,000 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की गई है। उम्मीद है कि दिवाली त्योहारी बिक्री ने लगभग 72,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया और चीन को 40,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

CAIT के अनुसार इस साल की दिवाली के दौरान चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए CAIT के आह्वान पर कोई चीनी सामान नहीं बेचा गया। CAIT ने एक बयान में कहा कि 20 अलग-अलग शहरों से एकत्र की गई रिपोर्ट्स के अनुसार जिन्हें भारत का अग्रणी वितरण केंद्र माना जाता है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, रांची, भोपाल, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, जम्मू, अहमदाबाद, सूरत, कोचीन, जयपुर, चंडीगढ़ सहित 20 शहरों को वितरण शहर माना जाता है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में संक्रमण के मामले 1.1 करोड़ के पार, कई राज्यों नई पाबंदियों का ऐलान