गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sachin Joshi Kingfisher Villa
Written By
Last Modified: पणजी , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (22:59 IST)

किंगफिशर विला के मालिक बने सचिन जोशी

किंगफिशर विला के मालिक बने सचिन जोशी - Sachin Joshi Kingfisher Villa
पणजी। उद्योगपति और अभिनेता सचिन जोशी ने संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर विला का कब्जा ले लिया है। इसे उन्होंने हाल में बैंकों से गठजोड़ से खरीदा था। विकिंग वेंचर्स प्राइवेट लि. के प्रवर्तक जोशी ने दोपहर को गेट खोलकर विला का कब्जा लिया।
 
जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पहली बार आना काफी अच्छा लग रहा है। मैं यहां आकर काफी खुश हूं। यह अच्छा अनुभव है। मुंबई में रहने वाले जोशी ने बैंकों के गठजोड़ से इस विला को 73 करोड़ रुपए में खरीदा था। 
 
पूर्व में तीन अवसरों पर इस विला को बेचने का प्रयास विफल रहा था। ताजा नीलामी 6 मार्च को आयोजित की गई थी। कंडोलिम में स्थित यह विलय 12,350 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली है। कानूनी रूप से इसका स्वामित्व किंगफिशर एयरलाइंस की मूल कंपनी यूनाइटेड ब्रूवरीज होल्डिंग्स के पास था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एयरलाइंस में अधिक सीटों की अनुमति दी जाए