शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee rises 9 paise against US dollar
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जुलाई 2022 (11:58 IST)

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.24 रुपया हुआ

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.24 रुपया हुआ - Rupee rises 9 paise against US dollar
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे चढ़कर और अपने रिकॉर्ड निचले स्तर में सुधार करते हुए 79.24 पर खुला।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.24 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त दर्शाता है। शुरुआती सौदों में यह 79.24 के ऊंचे स्तर और 79.31 के निम्न स्तर तक गया।
 
मंगलवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.33 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 106.45 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.14 प्रतिशत चढ़कर 103.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ये भी पढ़ें
ICMR-VCRC को मिली बड़ी सफलता, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाएगा मच्छर