गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 9 paise rise in rupee
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जून 2022 (11:33 IST)

रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधार, डॉलर के मुकाबले दर्ज हुई 9 पैसे की तेजी

रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधार, डॉलर के मुकाबले दर्ज हुई 9 पैसे की तेजी - 9 paise rise in rupee
मुंबई। रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधार दर्ज करते हुए 9 पैसे की बढ़त के साथ 78.23 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.26 पर खुला और फिर तेजी के साथ 78.23 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे की तेजी को दर्शाता है।
 
रुपया बुधवार को 19 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 78.32 पर आ गया था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.14 पर था।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.17 प्रतिशत गिरकर 109.32 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,920.61 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
पीलीभीत में बड़ा हादसा, पेड़ से टकराया तेज रफ्तार वाहन, 10 लोगों की मौत