सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mosquito will save from Dengu and chickengunia
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जुलाई 2022 (12:04 IST)

ICMR-VCRC को मिली बड़ी सफलता, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाएगा मच्छर

mosquito
पुडुचेरी। आईसीएमआर-वीसीआरसी ने एक ऐसा मच्छर तैयार किया है जो डेंगू और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से व्यक्ति की रक्षा करेगा।
 
आईसीएमआर-वीसीआरसी के डायरेक्टर डॉ अश्विनी कुमार ने कहा कि हमने डेंगू और चिकनगुनिया मच्छरों को बदलने के लिए मच्छर तैयार किए हैं। मादा मच्छरों को छोड़ेंगे जो नर मच्छरों के साथ मिलकर ऐसा लार्वा पैदा करेंगे जिनके पास ये वायरस नहीं हैं। हमने मच्छर और अंडे तैयार किए हैं और उन्हें कभी भी छोड़ सकते हैं।
 
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के तहत संचालित वीसीआरसी, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि जैसे वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण पर काम करने वाला एक संस्थान है।
 
ये भी पढ़ें
Realme के इस स्मार्टफोन ने जीता सबका दिल, 50-50 MP के कैमरे के साथ मिलेगी 100W की चार्जिंग