गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme GT 2 Master Explorer Edition full hindi review specifications unboxing features
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जुलाई 2022 (12:27 IST)

Realme के इस स्मार्टफोन ने जीता सबका दिल, 50-50 MP के कैमरे के साथ मिलेगी 100W की चार्जिंग

Realme के इस स्मार्टफोन ने जीता सबका दिल, 50-50 MP के कैमरे के साथ मिलेगी 100W की चार्जिंग Realme GT 2 Master Explorer Edition full hindi review specifications unboxing features - Realme GT 2 Master Explorer Edition full hindi review specifications unboxing features
प्रथमेश व्यास

स्मार्टफोन की दुनिया में Realme ने आते ही हलचल मचा दी। अब तक इस कंपनी ने एवरेज रेट में इतने बढ़िया फीचर्स वाले समर्टफोन लॉन्च किए हैं, जो हर यूजर को आकर्षित करने में कामयाब हुए हैं। जुलाई की 12 तारीख को Realme अपना बिल्कुल नया फोन GT 2 Master Explorer लॉन्च करने वाला है, जिसके First look ने सभी का दिल जीत लिया है। 
 
इस स्मार्टफोन के साथ ढेरों फीचर मिलने वाले हैं, जिनमे से 100W fast charging फीचर प्रमुख है। इसी के साथ 50-50MP के दो कैमरे भी मिलेंगे। आइए जानते हैं कि ये नया Realme GT 2 Master Explorer अपने साथ क्या कुछ नया लाने वाला है। 
 
Realme GT 2 Master Explorer फीचर्स:
चाइनीस टेक वेबसाइट्स के अनुसार नया Realme GT 2 Master Explorer Edition 6.7 इंच की AMOLED full-HD+ स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। ये फोन तीन स्टोरेज ऑप्शंस दे सकता है, जिसके तहत 6GB, 8GB, और 12GB की RAM और 128GB, 256GB, 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये एक ट्रिपल कैमरा फोन होगा, जिसके साथ 50-50MP के दो रियर कैमरे और 2MP का एक मैक्रो लेंस मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा 16MP का पंच होल डिजाइन में होगा। First look से पता चलता है कि फोन में एक इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। GT 2 Master Explorer इंडिया में Green, White और Brown कलर शेड्स में लॉन्च होगा। 

अन्य specifications की बात की जाए तो इस फोन को पावर प्रदान करेगा Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर। इस फोन की डिस्प्ले OLED के साथ-साथ 120hz की रिफ्रेश रेट से काम करने वाली होगी। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करेगा। फोन की बैटरी 4,800 mAH से 5,000 mAH तक की हो सकती है, जिसे 100 से 150W के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। 
 
जानकारी के मुताबिक ये फोन 12 जुलाई 2022 को फ्लिपकार्ट पर रिलीज होगा। इसकी प्राइज संभवतः 25-26 हजार रुपए के आस-पास होगी। 
ये भी पढ़ें
CAG की रिपोर्ट पर केजरीवाल बोले, AAP की ईमानदारी से उड़ी विरोधियों की नींद