GST क्षतिपूर्ति के लिए एजी रिपोर्ट देने वाले 6 राज्यों को 16524 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी
नई दिल्ली। GST compensation : जीएसटी क्षतिपूर्ति का हजारों करोड़ रुपए बकाया हैं। राज्यों को दिए जाने वाले पैसों के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जून महीने का बकाया 16,982 करोड़ रुपए है। सरकार भुगतान करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि 16,982 करोड़ रुपए का सारा जीएसटी मुआवजा सैस क्लियर किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आज सारा बकाया जीएसटी कंपनसेशन सैस जारी कर दिया गया है। 49वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की है। बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, राज्यों के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में राज्यों ने वित्त वर्ष 2021-22 के जीएसटी मुआवजे की गलत गणना का मुद्दा उठाया था। इस बैठक से पहले सीतारमण ने कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने के लिए राज्यों को एक एग्रीमेंट पर पहुंचने की जरूरत है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma