Reliance Retail Tax Benefits Current Financial Year
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (22:26 IST)
रिलायंस रिटेल के कर-पूर्व लाभ में 66 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर-पूर्व लाभ 65.8 प्रतिशत बढ़कर 398 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 240 करोड़ रुपए था।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसका कारोबार 73.6 प्रतिशत बढ़कर 11,571 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,666 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा, कि उसकी आय में वृद्धि की प्रमुख वजह सभी उपभोग बास्केटों में बढ़त होना है। इस अवधि में कंपनी ने 18 नए स्टोर खोले हैं। कंपनी देश के 703 शहरों में 3,634 स्टोरों का संचालन करती है। (वार्ता)