मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. reliance jio gets a net profit of rs 681 crore in second quarte
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (10:00 IST)

रिलायंस जियो को 681 करोड़ का लाभ, ग्राहकों की संख्या हुई 25 करोड़ के पार

Reliance Jio
रिलांयस जियो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरी तिमाही में 681 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने अपनी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि दूसरी तिमाही में जियो ने 681 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। 
 
इस तिमाही में पहली बार कंपनी ने 10 हजार करोड़ राजस्व के स्तर को पार किया। इसके साथ ही 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 25 करोड़ के पार पहुंच गई।
 
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का प्रति ग्राहक औसत राजस्व भी इस तिमाही में 131.70 रुपए पर पहुंच चुका है। इस तिमाही में उसके ग्राहकों ने 771 करोड़ जीबी डाटा का उपयोग किया है।
ये भी पढ़ें
कमलनाथ छिंदवाड़ा से, दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय बुधनी से लड़ेंगी चुनाव, कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची हुई वायरल