बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Porsche car, Porsche car company
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (00:10 IST)

पोर्शे की 911 जीटी3 की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Porsche car
मुंबई। जर्मनी की स्पोटर्स लग्जरी कार विनिर्माता पोर्शे ने अपनी 911 जीटी3 कार सोमवार को भारतीय बाजार में पेश की। इसकी शुरुआती कीमत 2.31 करोड़ रुपए है।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि भारत में स्पोटर्स लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पहल की गई है।
 
यह नया मॉडल देशभर में उसके पोर्शे केंद्रों पर उपलब्ध है। कंपनी भारत में 911 के साथ-साथ बाक्स्टर, केमैन, मेकन व पेनामेरा जैसे माडल बेच रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में रंगमंच अदाकारा की निर्मम हत्या