गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. FIFA World Cup Design Sweet, FIFA Under-17 World Cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (20:46 IST)

बाजार में आएगी 'फीफा यू-17' डिजाइन वाली मिठाई

बाजार में आएगी 'फीफा यू-17' डिजाइन वाली मिठाई - FIFA World Cup Design Sweet, FIFA Under-17 World Cup
कोलकाता। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है और बंगाल की मिठाइयों की बड़ी दुकानें वर्ल्ड कप की प्रतिकृति और लोगो को ध्यान में रखते हुए अपनी मिठाइयों की डिजाइन तैयार कर रही हैं।
 
हुगली जिले का फेलु मोदक लोगो संदेश की नई वैराइटी लेकर आया है। इसमें मिठाइयों पर यू-17 वर्ल्ड कप का लोगो बना हुआ है। जीटी रोड पर स्थित लोकप्रिय मिठाई दुकान की तरफ से अमिताव डे ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों के लिए फुटबॉल संदेश पेश किया है। यह खेल जब अंतिम राउंड की तरफ जाएगा तो हम मोमेंटो संदेश भी बनाएंगे जिस पर वर्ल्ड कप की प्रतिकृति होगी। 
 
डे ने बताया कि फुटबॉल संदेश और लोगो संदेश आकार में छोटे होंगे जबकि मोमेंटो संदेश 1 किलोग्राम से ज्यादा होगा, जो कि लोगों के पूरे एक समूह के लिए होगा। सुदीप मलिक ने बालाराम मलिक और राधारमण मलिक मिठाई की दुकान की तरफ से कहा कि आने वाले दिनों में हम ट्रॉफी संदेश और लोगो संदेश लेकर आएंगे। (भाषा)