• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jaish-e-Mohammad Head Killed in jk
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (14:46 IST)

बड़ी सफलता, सेना ने मार गिराया जैश का मुखिया

Jaish-A-Mohammed
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार दोपहर बाद सेना के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख खालिद भाई मारा गया।
 
पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया कि बारामूला जिले के लाडोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद एक जांच नाका बनाया गया और वहां से इन आतंकवादियों का पीछा किया गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका। इस ग्रेनेड में कोई विस्फोट नहीं हुआ तो एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं और एक घर की तरफ भागा।
 
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और इसी दौरान गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। इसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख खालिद भाई के रूप में की गई है। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीएचयू से हिन्दू और एएमयू से मुस्लिम शब्द हटाने की मांग