बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani Theater Actor, Murder
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (01:17 IST)

पाकिस्तान में रंगमंच अदाकारा की निर्मम हत्या

पाकिस्तान में रंगमंच अदाकारा की निर्मम हत्या - Pakistani Theater Actor, Murder
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने आज एक पाकिस्तानी रंगमंच अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। अभिनेत्री के परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि 29 वर्षीय अभिनेत्री शमीम की आज सुबह मुल्तान शहर के शाह कस्बे में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुल्तान शहर लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर है। शमीम ‘शमो’ के नाम से लोकप्रिय थीं और अच्छी डांसर थीं।
 
अभिनेत्री के भाई सैफुर रहमान ने पुलिस से कहा कि किसी ने उनकी बहन (शमीम) को घर से बाहर बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘जब वह अपने आवास के मुख्य दरवाजे से बाहर आईं तो अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’ उन्होंने कहा कि उनकी बहन को हाल में थिएटर में काम करने को लेकर किसी से धमकियां मिल रही थीं।
 
परिवार वालों को शक है कि शमीम से अलग रह रहे पति की भी इस हत्या में भूमिका हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)