शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Aamir
Written By
Last Updated :दुबई , रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (11:19 IST)

चोटिल आमिर वनडे सीरीज से बाहर

चोटिल आमिर वनडे सीरीज से बाहर - Mohammed Aamir
दुबई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिंडली में खिंचाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि आमिर को पहले टेस्ट के पहले दिन 17वें ओवर के दौरान दाएं पैर के पिंडली में खिंचाव आ गया, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने मात्र 3 ओवरों की गेंदबाजी की और फिर वे मैदान से बाहर चले गए। 
 
पीसीबी ने कहा कि एमआरआई स्कैन से पता चला है कि आमिर के दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव आ गया है और उन्हें ठीक होने में 2 से 3 सप्ताह का समय लग सकता है। इसलिए अब वे वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। 
 
25 वर्षीय आमिर ने 5 वर्षों के प्रतिबंध के पिछले साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। इसके बाद से उन्होंने अब तक 21 वनडे में 30 विकेट लिए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोलंबिया के खिलाफ एक और कड़ी परीक्षा होगी भारत की