• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Price Diesel Prices
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जून 2018 (18:52 IST)

नहीं घटे-बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं भाव

नहीं घटे-बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं भाव - Petrol Price Diesel Prices
नई दिल्ली। एक पखवाड़े की गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत पिछले दो दिनों से स्थिर बनी हुई है।  सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियों की अधिसूचनाओं की समीक्षा के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमत में पिछली 12 जून को संशोधन किया गया था।

उस समय दोनों ईंधन में क्रमश: 15 पैसे और 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। उसके बाद से ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.43 रुपए लीटर तथा डीजल 67.85 रुपए लीटर है।

अन्य महानगरों और राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कम बिक्री कर या वैट के कारण कीमत सबसे कम है। पेट्रोल और डीजल की कीमत 29 मई को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। उस दिन जहां पेट्रोल 78.43 रुपए लीटर पर पहुंच गया था, वहीं डीजल 67.85 रुपए लीटर के उच्चतम स्तर पर चला गया था।

उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल नरम होने और रुपए में मजबूत से कीमतों में 14 बार कटौती की गई है।  पिछले एक पखवाड़े में पेट्रोल जहां 2 रुपए लीटर सस्ता हुआ वहीं डीजल के दाम में 1.46 रुपए लीटर की कमी आयी है।

इसके उलट कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिन तक कीमत संशोधन में विराम के बाद 14 मई से पेट्रोल के दाम में 3.8 रुपए लीटर तथा डीजल में 3.38 रुपए की वृद्धि हुई थी। संप्रग सरकार में ईंधन के अधिकतम मूल्य से तुलना करें तो खुदरा मूल्य अब भी अधिक है।

संप्रग के दौरान 14 सितंबर 2013 को पेट्रोल 76.06 रुपए लीटर पर चला गया था। वहीं डीजल का उच्चतम मूल्य 13 मई 2014 को 56.71 रुपए लीटर था। इस साल एक जनवरी से पेट्रोल की कीमत 6.46 रुपए लीटर तथा डीजल 8.21 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें
खुद की ही टांग पकाकर खा गया यह आदमी, बोला कितना स्वादिष्ट हूं मैं...