1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol Diesel rates in 4 metro cities
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 12 जून 2018 (09:38 IST)

14 दिन में 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, 1.47 रुपए घटे डीजल के दाम

Petrol
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार 14वें दिन कमी दर्ज की गई। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल 2.01 रुपए और डीजल 1.47 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
 
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और घटकर 76.43 रुपए प्रति लीटर रह गया। डीजल 11 पैसे और घटकर 67.84 रुपए प्रति लीटर रहा।
 
कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 79.10 रुपए और डीजल का 70.40 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में दोनों ही ईंधन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा महंगे हैं। यहां पेट्रोल 84.26 रुपए और डीजल 72.24 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में दाम क्रमशः 79.33 रुपए और 71.62 रुपए प्रति लीटर है।
 
इससे पहले 14 मई से 29 मई तक दोनों ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा था और कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं।
 
29 मई को राजधानी में पेट्रोल का दाम रिकार्ड 79.68 रुपए और डीजल का 69.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 86.24 रुपए 73.79 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को छू गया था। 
 
ये भी पढ़ें
रेलमंत्री पीयूष गोयल बोले, यात्रियों को मालूम है कि देरी से क्यों चल रही हैं ट्रेनें