मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Diesel rates on 22 june
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जून 2021 (07:46 IST)

फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 22 दिन में 3.27 रुपए बढ़े दाम

Petrol
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की। इससे पहले सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल 28 पैसे तक महंगे होकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
 
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 97.50 रुपए और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 88.23 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.27 रुपए और डीजल की कीमत 3.08 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।
 
मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 27 पैसे और डीजल का 28 पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 103.63 रुपए और 95.72 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
 
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल 25-25 पैसे और कोलकाता में 26-26 पैसे महंगे हुए। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 98.65 रुपए का और डीजल 92.83 रुपए का बिका। कोलकाता में पेट्रोल 97.38 रुपए और डीजल 91.08 रुपए प्रति लीटर मिला।
ये भी पढ़ें
यूपी के मुरादाबाद में अवैध शराब से निकली जहरीली गैस, 4 की मौत