महाराष्ट्र में Corona के 6270 नए मामले, 94 और लोगों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 6,270 नए मामले सामने आए जो पिछले 4 महीनों के दौरान एक दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,79,051 हो गए हैं। इस दौरान महामारी से 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,18,313 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक, 23 फरवरी को संक्रमण के 6,218 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद से आज सबसे कम मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटे में 13,758 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 57,33,215 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,24,398 है और मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.89 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.98 प्रतिशत है।
वक्तव्य के मुताबिक राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गई, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,20,531 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 15,305 हो गई।(भाषा)