• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Indian Railways to get 50 special trains back on track from today. Check full list
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जून 2021 (20:36 IST)

पटरियों पर फिर दौड़ीं 50 विशेष ट्रेनें, समर स्पेशल भी शुरू

पटरियों पर फिर दौड़ीं 50 विशेष ट्रेनें, समर स्पेशल भी शुरू - Indian Railways to get 50 special trains back on track from today. Check full list
नई दिल्ली। कोरोना की रफ्‍तार धीरे होने के साथ ही अब रेलवे भी ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है। रेलवे ने 21 जून से शताब्दी समेत 50 स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है।

इसके अतिरिक्त 25 जून से समर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी। इन ट्रेनों को कोरोना महामारी और राज्यों में चल रहे लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब जब राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है और यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है, रेलवे ने भी ट्रेनों और उनके फेरों की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया है।
 
नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस
नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस
नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्स्परेस
दिल्ली जंक्शन-कोटद्वारा शताब्दी एक्सप्रेस
चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो
माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली श्री शक्ति
कालका-शिमला एक्सप्रेस
बिलासपुर जंक्शन- नई दिल्ली एक्सप्रेस
जम्मू तवी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें
घाटी में अच्छी खासी तादाद में विदेशी आतंकवादी मौजूद : डीजीपी