रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Diesel Petrol Price
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (14:19 IST)

पेट्रोल 86 के पार, फिर भी चुप है सरकार, डीजल भी नई ऊंचाई पर

पेट्रोल 86 के पार, फिर भी चुप है सरकार, डीजल भी नई ऊंचाई पर - Petrol Diesel Petrol Price
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को लगातार दसवें दिन बढ़ते हुए नए स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के नजदीक और मुंबई में 86 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई।
 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल कार्पोरशन लिमिटेड के अनुसार मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे का और इजाफा हुआ। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल 19 पैसे की बढ़त से 71.34 रुपए प्रति लीटर हो गया।
 
देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन की कीमत चारों बड़े महानगरों में सर्वाधिक हैं। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 86.72 रुपए और डीजल 75.74 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 82.41 रुपए और 82.22 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। कोलकाता में डीजल का दाम 75.19 रुपए और चेन्नई में 75.39 रुपए प्रति लीटर है।
 
इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को लेकर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि वह दिन दूर नहीं है, जब देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगी। नायडू ने कहा कि पेट्रोल की कीमत ही नहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी जल्द ही 100 रुपए के स्तर को छू लेगा।