शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol-Diesel Fuel, Karnataka Petrol-Diesel Price
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (11:45 IST)

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इस राज्य में घटी कीमत

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इस राज्य में घटी कीमत - Petrol-Diesel Fuel, Karnataka Petrol-Diesel Price
पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। ईंधन के दाम में लगातार हो रही वृद्धि सीधे आम आदमी की जेब पर असर डाल रही है।
 
इसी बीच देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का ऐलान किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पेट्रोल और डीजल दो रुपए सस्ता करने की घोषणा की है।
 
सोमवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
 
डीजल 6 पैसे प्रति लीटर की उछाल के साथ 73.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 89.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़का