बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tejas, fighter aircraft, air, fuel
Written By

'तेजस' की बढ़ी ताकत, हवा में ही भरा ईंधन, भारत चुनिंदा देशों में हुआ शामिल

Tejas
नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करते हुए देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' में हवा में ही ईंधन भरकर बड़ी सफलता अर्जित की।

इसके साथ ही भारत सैन्य श्रेणी के विमानों में हवा में ईंधन भरने की क्षमता वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है। गत 4 सिततंर को इस तकनीक का 'ड्राई' परीक्षण किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा था।

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक आर. माधवन के अनुसार वायुसेना के टैंकर विमान आईएल-78 ने 'तेजस' में 2,000 फुट की ऊंचाई पर 1,900 किलो तेल भरा। 'तेजस' की गति उस समय 270 किलोमीटर प्रति घंटा थी। टैंकर विमान ने 'तेजस' के भीतरी टैंक और ड्रॉप टैंक को पूरा भर दिया।
 
'तेजस' को इस दौरान विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह उडा रहे थे। इस प्रक्रिया के समय ग्वालियर स्टेशन में स्थित नियंत्रण कक्ष से सभी प्रणालियों पर नजर रखी जा रही थी। विमान की सभी संबंधित प्रणाली सभी कसौटियों पर पूरी तरह खरी उतरी। (वार्ता)