शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Nifty crossed 9900 mark, sensex makes new record
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (11:48 IST)

निफ्टी 9,900 अंक के पार, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

निफ्टी 9,900 अंक के पार, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड - Nifty crossed 9900 mark, sensex makes new record
मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को पहली बार 9,900 अंक के उच्च स्तर को पार कर गया, वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी 32,110 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
 
ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण इंफोसिस के तिमाही परिणामों की घोषणा और एशियाई बाजारों में मिश्रित रूख का होना है।
 
एनएसई का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक निफ्टी 21.60 अंक यानी 0.21% चढ़कर पहली बार 9,900 अंक के दायरे को पार कर गया और 9,913.30 अंक पर खुला है। गुरुवार को यह दिन में कारोबार के समय 9,897.25 अंक तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
 
शेयर बाजारों में पूंजी का प्रवाह बना हुआ है और घरेलू सांस्थानिक और खुदरा निवेशकों की ओर से लिवाली का विस्तार जारी है।
 
इसी प्रकार 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 72.37 अंक यानी 0.22% सुधरकर 32,109.75 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला है। कल यह 32,091.521 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने पकड़ा फ्रांस की फर्स्ट लेडी का हाथ, ‘बॉडी शेप’ पर बोले...