• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Market falls sharply, investors lose Rs 2 lakh crore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (19:34 IST)

बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डू‍बे

बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डू‍बे - Market falls sharply, investors lose Rs 2 lakh crore
नई दिल्ली। फ्रैंकलिन टेंपलेटन म्यूचुअल फंड द्वारा अपनी 6 बांड योजनाओं को बंद करने की घोषणा तथा कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संकट के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 536 अंक टूट गया। इससे निवेशकों की संपत्ति पर 2,00,006.26 करोड़ रुपए का बट्टा लग गया। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी रही थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, घरेलू मोर्चे पर फ्रैंकलिन टेंपलेटन द्वारा निकासी दबाव और बांड बाजार में नकदी संकट के चलते 6 बांड योजनाओं को बंद करने की घोषणा की वजह से बिकवाली का दबाव रहा।

बीएसई सेंसेक्स 535.86 अंक या 1.68 प्रतिशत के नुकसान से 31,327.22 अंक पर बंद हुआ। इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,00,006.26 करोड़ रुपए घटकर 1,21,73,452.47 करोड़ रुपए पर आ गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद में मई के अंत तक हो सकते हैं 8 लाख Corona मरीज