रसोई गैस से तत्काल जीएसटी हटाए सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज मांग की कि रसोई गैस पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सबसे ज्यादा असर पड़ने के मद्देनजर इसे तत्काल इस कर से मुक्त किया जाए।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी लागू होने से देश के कई हिस्सों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 32 रुपए तक बढ़ गई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई इस वृद्धि से गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण रसोई गैस के दाम बढ़े हैं और इसका सीधा तथा बड़ा असर लोगों की रसाेई पर पड़ रहा है इसलिए एलपीजी पर जीएसटी को तत्काल प्रभाव से सामप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार तेल और प्राकृतिक गैस के दामों में विश्व बाजार में जारी घट बढ के कारण बड़ा मुनाफा कमा रही है लेकिन लोगों को उसका लाभ नहीं दे रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के मुताबिक सरकार दाम नहीं घटा रही है। विश्व बाजार में जिस तरह से तेल के दाम घट रहे हैं सरकार उसके अनुसार मूल्य कम नहीं कर रही है और हर साल तीन लाख करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार मुनाफा कमा रही है लेकिन एलपीजी पर जीएसटी के कारण साधारण परिवारों तथा गरीबों पर मार पड़ रही है। उन्होंने इसे अन्याय करार दिया और कहा कि सरकार को तत्काल रसोई गैस पर जीएसटी समाप्त करना चाहिए। (वार्ता)