• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. jio offer 100gb data 100mbps speed 90 days
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 10 मई 2017 (15:33 IST)

जियो का धमाकेदार ऑफर, मिलेगा यह फायदा...

जियो का धमाकेदार ऑफर, मिलेगा यह फायदा... - jio offer 100gb data 100mbps speed 90 days
नई दिल्ली। अगर आप रिलायंस जियो का ब्रॉडब्रैंड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक खुशखबर है। कहा जा रहा है कि ब्रॉडबैंड बाजार में भी उसका प्रवेश धमाकेदार रहने की संभावना है। 
 
जियो जल्द ही ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने वाला है। इसकी टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जियो अपने ब्रॉडबैंड सर्विस प्रीव्यू ऑफर के साथ लॉन्च करेगी। इसके तहत सस्ते दर पर ग्राहकों को हाई-स्पीड 4G इंटरनेट दिया जाएगा।
 
इस प्रीव्यू ऑफर में ग्राहकों को 3 महीने तक 100एमबीपीएस स्पीड के साथ 100GB 4G इंटरेनट मिलेगा। वहीं, 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1एमबीपीएस रह जाएगी।
 
इसके लिए ग्राहकों को कुछ रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी, हालांकि 90 दिनों तक यह फ्री होगा। जबकि, कनेक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में ग्राहकों से 4,500 रुपए लिए जाएंगे जो कि कनेक्शन कटवाने पर वापस कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
जाधव के जीवन को खतरे में देखकर भारत अंतरराष्ट्रीय अदालत में गया