• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jet Airways
Written By

जेट एयरवेज की विशेष मानसून पेशकश

Jet Airways
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने अपने घरेलू नेटवर्क पर लंबी दूरी (1,000 किलोमीटर से अधिक) की यात्रा के लिए बिजनेस श्रेणी की टिकट दरों में 20 प्रतिशत की कटौती की है। एयरलाइन ने अपनी विशेष मानसून पेशकश के तहत किराए में कटौती की है। कंपनी की यह पेशकश सोमवार को खुल रही है।
जेट एयरवेज की रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसी तरह की एक अन्य योजना के तहत मुंबई मुख्यालय वाली एयरलाइन ने 1,000 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 6,999 रुपए (सभी शुल्कों समेत) के निचले किराए की पेशकश की है। 20 प्रतिशत छूट की पेशकश के तहत बुकिंग की अवधि की कोई सीमा नहीं है। दूसरी योजना के लिए यह 20 जुलाई से 31 जुलाई तक है। 
 
एयरलाइन ने कहा कि यह पेशकश सीधी या बरास्ता किसी और जगह से संचालित सभी तरह की उड़ानों के लिए है। इसके लिए यात्रा की वैधता अवधि 20 जुलाई से 15 अक्टूबर तक है।
 
एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राज शिवकुमार ने बयान में कहा कि घरेलू वायुमार्गों पर 750 किलोमीटर से कम दूरी के लिए उच्च श्रेण का किराया 6,999 रुपए से और 750 से 1,000 किलोमीटर के लिए किराया दर 8,999 रुपए से शुरू होगा। (भाषा)