गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys Q4 net profit up 7.8 percent at Rs 6128 crore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (18:45 IST)

Infosys Q4 Results : इंफोसिस को बंपर मुनाफा, 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ हुआ शुद्ध लाभ

Infosys Q4 Results : इंफोसिस को बंपर मुनाफा, 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ हुआ शुद्ध लाभ - Infosys Q4 net profit up 7.8 percent at Rs 6128 crore
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6128 करोड़ रुपए रहा।इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5686 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहे। बेंगलुरु की कंपनी इंफोसिस का आलोच्य अवधि में एकीकृत आय 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपए रही।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपए रहा। वहीं राजस्व 20.7 प्रतिशत बढ़कर 1,46,767 करोड़ रुपए रहा।

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने बयान में कहा कि हमें अपने ग्राहकों की तरफ से दक्षता और लागत में सुधार तथा एकीकरण को लेकर मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है। लिहाजा कई सौदे पाइपलाइन में हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी ने की शाह से मुलाकात, नीतीश से मिलकर अटकलों को भी किया दूर