शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ICICI Bank sold 1.5 percent stake in Life Insurance Unit
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जून 2020 (15:48 IST)

ICICI बैंक ने जीवन बीमा इकाई में बेची अपनी डेढ़ प्रतिशत हिस्सेदारी

ICICI बैंक ने जीवन बीमा इकाई में बेची अपनी डेढ़ प्रतिशत हिस्सेदारी - ICICI Bank sold 1.5 percent stake in Life Insurance Unit
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी अनुषंगी जीवन बीमा इकाई आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 840 करोड़ रुपए में बेच दी। बैंक ने सोमवार को कहा कि इससे उसे अपने बही-खाते दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।
 
पिछले हफ्ते बैंक ने अपनी अनुषंगी साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड में भी 3.96 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,250 करोड़ रुपए में बेची थी। बैंक ने 9 मई को अपने 2019-20 के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते वक्त कहा था कि वह अपने बही-खातों को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत रहेगा।
 
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में 10 रुपए अंकित मूल्य के 2,15,00,000 शेयर बेचने की मंजूरी दे दी। 31 मार्च 2020 को यह कंपनी में 1.5 प्रतिशत की शेयर पूंजी के बराबर है। इस बिक्री के बाद कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी करीब 51.4 प्रतिशत रह जाएगी। (भाषा)