शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. ICICI Bank introduces OTP based log in for net banking
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (18:31 IST)

ICICI के ग्राहकों को अब याद नहीं रखना पड़ेगा इंटरनेट बैंकिंग का Password, बैंक ने शुरू की यह नई सुविधा

ICICI के ग्राहकों को अब याद नहीं रखना पड़ेगा इंटरनेट बैंकिंग का Password, बैंक ने शुरू की यह नई सुविधा - ICICI Bank introduces OTP based log in for net banking
डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए बैंकें कई सिक्योरिटी फीचर्स देती है। इसी प्रक्रिया में ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ओटीपी आधारित लॉग इन सिस्टम लॉन्च किया है। इसमें ICICI के ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। 
 
नई सुविधा में ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ डेबिट कार्ड के पिन नंबर का उपयोग करके अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकेंगे।
 
ओटीपी जनरेट होने पर अलर्ट के रूप में ई-मेल भेजा आएगा। लॉग-इन करने की पारंपरिक प्रक्रिया और ओटीपी लॉग-इन के बीच आसान नेविगेशन स्थापित किया गया है। यह प्रक्रिया आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है।
 
ऐसे करें एक्टिव : बैंक की वेबसाइट www.icicibank.com पर जाकर लॉग-इन पर क्लिक करें। बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करके ‘Get OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ओटीपी व अपने डेबिट कार्ड पिन की एंट्री करें और 'Proceed' पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, गिरफ्त में 5 आतंकी, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक