शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. House sales, property market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (19:22 IST)

8 शहरों में घरों की बिक्री 35 प्रतिशत घटी

8 शहरों में घरों की बिक्री 35 प्रतिशत घटी - House sales, property market
नई दिल्ली। देश के 8 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री में 35  प्रतिशत गिरावट आई है। अनुसंधान कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में कहा कि गया है  कि संपत्ति बाजार में मांग सुस्त बनी हुई है।
 
रिपोर्ट में कहा कि गया है कि 2017 की तीसरी तिमाही में 8 शहरों में 22,699 आवासीय  इकाइयां बिकीं। इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 34,809 इकाई रहा था। इन 8 शहरों  में गुडगांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं।
 
प्रॉपइक्विटी के अनुसार प्रमुख शहरों में आवासीय इकाइयों की मांग 35 प्रतिशत घटकर  22,699 इकाई रह गई, जो पिछली तिमाही में 34,809 इकाई रही थी। नई परियोजनाओं में  कमी की वजह से यह स्थिति बनी। इसमें कहा कि गया है कि मौजूदा तिमाही से मांग के  रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
 
रिपोर्ट में कहा कि गया है कि जुलाई-सितंबर अवधि में नए घरों की पेशकश 83 प्रतिशत  घटकर 4,313 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 24,900 इकाई थी। इसकी वजह  यह है कि डेवलपर्स रेरा अनुपालन और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) क्रियान्वयन में व्यस्त  रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दबंगों ने कब्जाई नीमच में सड़क की जमीन...