होंडा की सीबी हॉर्नेट 160आर लॉंच
नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने स्पोर्ट्स बाइक सीबी हॉर्नेट 160आर का विशेष संस्करण लांच किया।
कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि इस विशेष संस्करण को स्ट्राइकिंग ग्रीन और मार्स ऑरेंज जैसे दो आकर्षक रंगों तथा पांच स्पोक वाले स्प्लिट अलॉय ह्वील्स की मदद से और स्पोर्टी बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि इस बाइक के पुराने उपभोक्ता भी नए स्पोर्टी ग्राफिक्स को इंस्टॉल कर सकते हैं। ये ग्राफिक्स कंपनी के सभी डीलरों के पास उपलब्ध हैं।
उसने बताया कि 163 सीसी इंजन के साथ यह बाइक इस श्रेणी की सबसे दमदार बाइक है। इसके इंजन में कंपन कम करने के लिए काउंटर बैलैंसर फीचर दिया गया है। होंडा इको तकनीक के कारण यह बाइक माइलेज को बेहतर करने तथा अतिरिक्त टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। यह भारत स्टेज-4 के प्रावधानों का पालन करने वाली इस श्रेणी की पहली मोटरसाइकल भी है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यादविंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा, सीबी हॉर्नेट 160आर ने बिलकुल शुरुआत से युवा बाइकरों को आकर्षित किया है। नए स्पोर्टी लुक के साथ विशेष संस्करण युवाओं को और खींचेगा।
यह बाइक पहले से नियो ऑरेंज मैटेलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, स्पोर्ट्स रेड, पर्ल साइरन ब्ल्यू और पर्ल नाइट स्टार ब्लैक रंगों में उपलब्ध थी। विशेष संस्करण दो रंगों स्ट्राइकिंग ग्रीन और मार्स ऑरेंज में उपलब्ध होगी। यह सिंगल डिस्क के साथ ही सीबीएस तकनीक वाले डुअल डिस्क में भी उपलबध होगी। (वार्ता)