बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver falls
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (15:55 IST)

सोना लुढ़का, चांदी में भी गिरावट

Gold
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही तेजी और डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में आए उछाल से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की चमक लगातार तीसरे दिन फीकी हुई।

गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनियों के बेहतरीन परिणामों से निवेशकों की धारणा शेयर बाजार में बढ़ने से सोना 250 रुपए लुढ़ककर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 29 हजार 350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
इसी तरह चांदी भी 600 रुपये लुढ़ककर एक माह से अधिक के निचले स्तर 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड दो डॉलर चढ़कर 1265.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, जून का अमेरिकी सोना वायदा 0.7 डॉलर लुढ़ककर 1266.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर फिसलकर 17.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रति बनी सकारात्मक धारणा के दम पर निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार पर बढ़ा है, जिससे उनका रुझान सोने में घट गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कारपोरेट आयकर में कटौती करने का प्रस्ताव रखा है, जिससे बाजार में निवेश के अनुकूल माहौल बना है। इसके अलावा फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजों में दक्षिणपंथी उम्मीदवार मारिन ल पेन के पीछे रहने से भी निवेशकों का संशय कम हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तुर्की में 3224 लोगों के खिलाफ वारंट जारी