गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkey issues warrants for 3224 people
Written By
Last Modified: अंकारा , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (15:59 IST)

तुर्की में 3224 लोगों के खिलाफ वारंट जारी

तुर्की में 3224 लोगों के खिलाफ वारंट जारी - Turkey issues warrants for 3224 people
अंकारा। तुर्की ने अमेरिका के पादरी फतुल्लाह गुलेन के साथ संदिग्ध संबंधों के आरोप में 3 हजार 224 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

एनटीवी और सीएनएन तुर्क समाचार चैनल ने बुधवार को इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल जुलाई में तख्तापलट की विफल कोशिश किये जाने के खिलाफ इस महीने किया गया सबसे बड़ी कार्रवाई है।

एनटीवी ने कहा कि एक हजार से अधिक लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। तुर्की के आंतरिक मंत्री ने इससे पहले कहा था कि नेटवर्क को लक्ष्य बनाया गया था। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
अब एक रुपए में एक जीबी डाटा देगा आइडिया