शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver, Delhi bullion market
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (16:58 IST)

जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली

जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली - Gold, Silver, Delhi bullion market
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही घटबढ़ के बीच कम भाव पर जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 180 रुपए चमककर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 180 रुपए की बढ़त में 37,680 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 2.75 डॉलर चमककर 1,196.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.20 डॉलर की गिरावट में 1,200.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में पीली धातु की कीमत पर दो विपरीत कारकों का प्रभाव है। एक तरफ कम भाव के कारण निवेशकों की ओर से मांग बढ़ गई है, तो दूसरी तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से इस पर दबाव बढ़ गया है।

इसके अलावा चीन के 200 अरब डॉलर के अन्य उत्पादों पर सीमा शुल्क लगाने की अमेरिका की पूरी तैयारी को देखते हुए निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 14.12 डॉलर प्रति औंस बिकी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूपी के बुलंदशहर में तेजाब हमले की शिकार शबनम को कड़ी सुरक्षा मिलेगी