वैश्विक बाजार में तेजी से सोना चमका, चांदी भी उछली
नई दिल्ली। स्थानीय स्तर पर खुदरा ग्राहकी की सुस्ती के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना चार दिन की गिरावट से उबरता हुआ 170 रुपए चमककर 30420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 100 रुपए की छलांग लगाकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.10 डॉलर की बढ़त में 1188.35 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अक्टूबर का अमेरिका सोना वायदा भी 11.8 डॉलर की तेजी के साथ 1191.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस बीच चांदी भी 0.01 डॉलर के सुधार के साथ 14.78 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ के मुद्दे पर होने वाली संभावित वार्ता के कारण दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पड़ा है। डॉलर के टूटने से सोने की मांग में अपेक्षाकृत तेजी आती है। (वार्ता)