सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirav Modi, UK, PNB scam, CBI
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (15:09 IST)

पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़ा नीरव मोदी ब्रिटेन में

Nirav Modi
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोपी एवं भगोड़ा हीरा व्यवसायी नीरव मोदी ब्रिटेन में है और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है।


सीबीआई सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने वहां नीरव मोदी की मौजूदगी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने प्रत्यर्पण के अनुरोध को लेकर गृह मंत्रालय का रुख किया है।

उल्लेखनीय है कि गत दो जुलाई को इंटरपोल ने नीरव के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मारुति के इस मॉडल ने अल्टो को पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार