रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajiv Gandhi Jayanti, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (11:53 IST)

प्रणब मुखर्जी, राहुल, सोनिया, मनमोहन ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

प्रणब मुखर्जी, राहुल, सोनिया, मनमोहन ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि - Rajiv Gandhi Jayanti, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने सोमवार को राजीव गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी।


मुखर्जी, अंसारी, मनमोहन सिंह, राहुल और सोनिया आज सुबह वीरभूमि पहुंचे तथा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। अपने पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, राजीव गांधी एक विनम्र, सज्जन और स्नेह करने वाले व्यक्ति थे, जिनके जाने से मेरे जीवन में बड़ा शून्य पैदा हुआ।

उन्होंने कहा, मुझे वो समय याद आ रहा है जब हम साथ थे और हम सौभाग्यशाली थे कि उनके जीवित रहते हुए हमने उनके कई जन्मदिन साथ मनाए। उनकी कमी बहुत महसूस होती है लेकिन उनकी यादें जिंदा हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, इक्कीसवीं सदी में भारत को आधुनिकीकरण के पथ पर ले जाने वाले, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, सहिष्णुता, सद्भावना और बलिदान की पहचान, शान्तिदूत तथा राष्ट्र निर्माता, भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

उन्होंने कहा, राजीवजी, आप हमारे दिलों में सदैव रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 21 मई, 1991 को उनकी हत्या कर दी गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा संसद में लाएगी कानून : केशव प्रसाद मौर्य