सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya Ram Mandir Keshav Prasad Maurya
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अगस्त 2018 (12:10 IST)

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा संसद में लाएगी कानून : केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा संसद में लाएगी कानून : केशव प्रसाद मौर्य - Ayodhya Ram Mandir Keshav Prasad Maurya
अयोध्या का राम मंदिर निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर कोर्ट में बात नहीं बनी तो संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
 
केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में कहा कि देश के करोड़ों लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं। हमारे लिए भी यह आस्था का विषय है। जब उनसे पूछा गया कि राज्यसभा में बहुमत हो जाएगा तो क्या भाजपा विधेयक लाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि फिलहाल अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विश्वास है कि राम मंदिर विवाद का जल्द समाधान हो जाएगा और अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
 
केशव प्रसाद मौर्य ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि 'जब दोनों विकल्प खत्म हो जाएंगे तो तीसरा विकल्प संसद से राम मंदिर निर्माण कराने की दिशा में बढ़ेंगे। हालांकि अभी यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास है। आपसी सहमति समेत दोनों विकल्पों से बात न बनने पर यही रास्ता शेष रह जाएगा।
ये भी पढ़ें
अटलजी से जुड़े रोचक किस्से, मटके से कर डाली थी खुद की तुलना, मनमोहन सिंह को इस्तीफा देने से रोका था