सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire at Ayodhya railway station
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जुलाई 2018 (17:04 IST)

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, रेल यातायात बाधित

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, रेल यातायात बाधित - Fire at Ayodhya railway station
सांकेतिक फोटो अयोध्या। उत्तरप्रदेश के अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से रेलगाड़ियों का आवागमन 2 घंटे तक बाधित रहा।


रेलवे पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्लेटफॉर्म पर स्थित बुक स्टॉल और जनरल स्टोर के पास हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से बुक स्टॉल और जनरल स्टोर जलकर राख हो गए। स्टेशन पर खड़ी मनकापुर पैसेंजर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस बीच प्लेटफॉर्म को पूरी तरह खाली कराया गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी प्रकार जनहानि की कोई सूचना नहीं है। इस घटना में स्टेशन परिसर की सुरक्षा में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे भी जलकर राख हो गए हैं। ट्रेनों का संचालन फिलहाल सामान्य कर दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विद्यार्थियों को कंट्रोल नहीं एंगेज करें-प्रभु